सिद्धार्थनगर। शुक्रवार 01 अगस्त 2025 को पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बस्ती परिक्षेत्र श्री संजीव त्यागी ने थाना डुमरियागंज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय मालखाना महिला हेल्प डेस्क साइबर हेल्प डेस्क सीसीटीएनएस कार्यालय बंदीगृह समेत थाना परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखों की प्रविष्टियां अद्यावधिक रखने, कार्यालय व परिसर की प्रतिदिन साफ-सफाई कराने, वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी, लंबित विवेचनाओं व एहकामातों का समयबद्ध निस्तारण तथा परिसर में खड़े माल मुकदमाती व लावारिस वाहनों को ऑपरेशन क्लीन के तहत निस्तारित करने के निर्देश दिए।
इसके उपरान्त डीआईजी श्री त्यागी ने एएसपी सिद्धार्थनगर श्री प्रशांत कुमार प्रसाद, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज श्री बृजेश कुमार वर्मा, थाना प्रभारी डुमरियागंज व पुलिस बल के साथ डुमरियागंज कस्बे में श्रावण मास व रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए पैदल गश्त किया। गश्त डुमरियागंज चौराहे से बैदौलागढ़ मार्ग तक किया गया।
पैदल गश्त के उपरांत उन्होंने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने, अवैध अतिक्रमण हटाने व जाम की समस्या समाप्त करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मी भी मौजूद रहे।