डीआईजी बस्ती का सिद्धार्थनगर दौरा अपराध गोष्ठी एवं रिक्रूट आरक्षियों से संवाद

सिद्धार्थनगर 01 अगस्त 2025।

बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री संजीव त्यागी ने आज पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर का दौरा कर कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों से सीधा संवाद किया तथा प्रशिक्षण की गुणवत्ता और मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

डीआईजी ने कहा कि प्रशिक्षण शेड्यूल के अनुसार सख्ती से कराया जाए, आरक्षियों की आवश्यकताओं की अनदेखी न हो और अनुशासन सर्वोपरि रखा जाए।

अपराध गोष्ठी में दिए सख्त निर्देश

रिक्रूट आरक्षियों से संवाद के बाद पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी गण समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी गण के साथ अपराध गोष्ठी आयोजित की गई।

डीआईजी संजीव त्यागी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि:

लंबित विवेचनाओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए।

वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी प्राथमिकता पर की जाए।

चोरी, नकबजनी और संगीन वारदातों पर प्रभावी कार्रवाई हो।

थानों में आने वाले फरियादियों/पीड़ितों से सहानुभूतिपूर्ण एवं सम्मानजनक व्यवहार किया जाए।

ऑपरेशन क्लीन के तहत थानों में खड़े वाहनों की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

सक्रिय अपराधियों और दुराचारियों पर लगातार निगरानी रखी जाए।

नेपाल बॉर्डर पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग सघन की जाए।

सभी अधिकारियों व कर्मियों को साइ ट्रेन और I GOT कर्मयोगी पोर्टल के माध्यम से नियमित प्रशिक्षण दिलाया जाए।

पुलिस की छवि जनता के भरोसे पर

डीआईजी बस्ती ने कहा कि “पुलिस की असली पहचान जनता का विश्वास है। हर पीड़ित की समस्या को गंभीरता से सुनकर निष्पक्ष और त्वरित समाधान करना ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।”

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, क्षेत्राधिकारी गण थाना प्रभारी गण एवं अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share in Your Feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *