करुणेश पुनः सामाजिक न्याय एवं बाल अधिकार संरक्षण परिषद् के चेयरमैन नियुक्
चौरीचौरा – सामाजिक न्याय एवं बाल अधिकार संरक्षण परिषद् के केंद्रीय प्रभारी माता प्रसाद ने करुणेश पांडेय को पुनः परिषद् का केंद्रीय चेयरमैन नियुक्त किया है ।
श्री पांडेय ने कहा कि परिषद् द्वारा दिए गए दायित्व पर खरा उतरते हुए बाल अधिकारो के रक्षा एवं उनके संरक्षण एवं शशक्त संरक्षात्मक परिवेश, पालन पोषण करने, बाल श्रम, बाल तस्करी,बाल विवाह , हिंसा एवं दुर्व्यवहार से बचने हेतु महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा साथ ही बाल श्रम पर अंकुश हेतु भी प्रभावी तरीके से कार्य करेंगे ।
श्री पांडेय ने कहा कि यह सुनिश्चित करेंगे की महत्वपूर्ण अधिनियमों की मंशा और भावना को बरकरार रखा जाए और जाति-आधारित भेदभाव और अत्याचारों के पीड़ितों को न्याय मिले ।
श्री पांडेय के मनोनयन पर राज्य चेयरमैन मोहित शर्मा, राजस्थान राज्य चेयरमैन विकास जोशी, महाराष्ट्र राज्य चेयरमैन संदीप भंडारी, विशाल शुक्ला, प्रवीण मिश्रा आदि ने हर्ष व्यक्त किया ।